उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: मुआवजा न मिलने पर ग्रामीणों ने ट्यूबवेल का काम रुकवाया - ग्रामीणों ने ट्यूबवेल का काम रुकवाया

यूपी के सहारनपुर के गांव भाकरोद में सिंचाई के लिए एक सरकारी ट्यूबवेल का कार्य किया जा रहा था. मुआवजा न मिलने पर ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया है. डीएम का कहना है कि अधिकारियों की टीम वहां पर भेजी जाएगी, ताकि ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्या का निराकरण किया जा सके.

etv bharat
ग्रामीणों ने ट्यूबवेल का काम रुकवाया.

By

Published : Dec 1, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:सिंचाई विभाग ने भौतिक सत्यापन करते हुए मुजफ्फराबाद क्षेत्र के गांव भाकरोद में एक ट्यूबवेल लगाने का निर्णय लिया था. इसके लिए बाकायदा उस किसान से बात करते हुए उससे एनओसी ले ली और मुआवजे का आश्वासन दिया गया, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर अधिकारियों का विरोध करते हुए उनको वहां से भगा दिया. एक बार फिर रविवार को अधिकारी मौके पर पहुंचे और जबरन बोरिंग का काम शुरू किया. इस बार भी ग्रामीणों ने पहुंचकर अधिकारियों को वहां से भगा दिया.

ग्रामीणों ने ट्यूबवेल का काम रुकवाया.


जानें पूरा मामला

  • मामला मुजफ्फराबाद क्षेत्र के गांव भाकरोद का है.
  • गांव में सिचाई विभाग द्वारा ट्यूबवेल लगाया जा रहा है.
  • आरोप है कि खेत में ट्यूबवेल लगाया जा रहा है.
  • किसान से एनओसी ले ली गई कि उसे मुआवजा दिलाया जाएगा.
  • ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू कर दिया गया और मुआवजा नहीं दिया गया.
  • इस वजह से ग्रामीणों ने बोरिंग के काम का विरोध किया.
  • ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सभी मशीनों और अन्य औजारों को भी अपने कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: जल निगम ने पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी सड़कें, लोग परेशान

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक कार्य नहीं होने देंगे. ग्रामीणों की मानें तो कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं.

मामला संज्ञान में आया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों की टीम वहां पर भेजी जाएगी, ताकि ग्रामीणों से बातचीत की जा सके. उनकी जो समस्या है उसका निराकरण किया जा सके.
-आलोक कुमार पांडेय, डीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details