सहारनपुर: जिले के गांव सांगाठेड़ा के ग्रामीणों ने सड़क पर जलभराव होने के कारण ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर भरे पानी में उतर कर न सिर्फ अपना विरोध जताया, बल्कि ग्राम प्रधान पर अनदेखी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है. गांव में तालाब होने के बावजूद भी उसकी खुदाई नहीं कराई गई है, जिससे सारे गांव का गंदा पानी तालाब में जाने के बजाए सड़क पर ही भर जाता है.
सहारनपुर: जलनिकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - ग्राम प्रधान की लापरवाही
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जलनिकासी और तालाब की खुदाई न होने पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की खुदाई न होने के कारण सारे गांव का गंदा पानी सड़क पर ही भर जाता है, जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ग्राम प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा
मामला जिले के सांगाठेडा गांव का है, जहां ग्रामीणों ने जलनिकासी और तालाब की खुदाई न होने पर ग्राम प्रधान तनवीर आलम के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जलभराव होने के कारण उनका गांव से बाहर आना-जाना दुश्वार हो गया है. उनके बार-बार कहने पर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है, जिससे बच्चों ओर महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और सड़क पर भारी मात्रा में जलभराव हो रहा है. वहीं एक महिला रतिबा ने बताया कि सड़क पर जलभराव होने के कारण उसके मकान की दीवार गिर गई थी और अब भी उसका मकान गिरने की कगार पर है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी तालाब की सफाई नहीं हो पा रही है, जिससे सड़क पर ही सारा पानी जमा हो जाता है.