सहारनपुर: थाना बेहट इलाके के दयालपुर गांव में आदमखोर जानवरों का खौफ लगातार जारी है. अभी कुछ दिनों पहले आदमखोर कुत्तों ने दो मासूमों को अपना निवाला बनाया था. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों के मुताबिक गांव में दोबारा फिर आदमखोर ने दस्तक दी है. हालांकि इस बार ग्रामीण किसी दूसरे जानवर की बात कर रहे हैं.
सहारनपुर में आदमखोर जानवर का खौफ जारी, दहशत में ग्रामीण - saharanpur police
सहारनपुर में आदमखोर जानवरों का खौफ अभी भी जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि एक बार फिर गांव में आदमखोर जानवर ने दस्तक दी है.
आदमखोर जाानवरों से दहशत में ग्रामीण.
एक बार फिर दहशत में ग्रामीण
- कुछ दिनों पहले यहां आदमखोर कुत्तों ने दो मासूमों को अपना निवाला बनाया था, वहीं दो मासूम बुरी तरह घायल हो गए थे.
- घटना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई कुत्तों को मारा था, साथ ही गांव में पीएसी भी तैनात की गई थी.
- बावजूद इसके अभी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव में दोबारा फिर आदमखोर ने दस्तक दी है.
- ग्रामीणों के मुताबिक रात में एक बड़ा जानवर छत के रास्ते घर में घुस गया और एक बच्चे पर हमला करने की कोशिश की.
- परिजनों ने समय रहते न सिर्फ बच्चे को बचा लिया बल्कि आदमखोर भी भाग खड़ा हुआ.
ग्रामीणों के अनुसार इस बार ये पता नहीं चल सका कि वो आदमखोर कुत्ता था या कोई दूसरा जानवर. ग्रामीणों के मुताबिक जानवर काफी बड़ा था जिसकी पूंछ भी लम्बी चौड़ी थी. अब आदमखोर की दहशत इतनी हो चुकी है कि गांव की परेशान महिलाए अपने नौनिहालों को लेकर पलायन करने को मजबूर हैं. आलम ये है कि आदमखोर के डर से अभी तक दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST