उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने जल निगम को दी चेतावनी, नहीं मिला पीने का पानी तो करेंगे 'सामूहिक पलायन'

आपने अब तक अलग-अलग मामलों में पलायन की बात देखी और सुनी होगी. लेकिन सहारनपुर के एक गांव ने पानी को लेकर पलायन की चेतावनी दी है.

पानी नहीं मिला तो सामूहिक पलायन
पानी नहीं मिला तो सामूहिक पलायन

By

Published : Aug 7, 2021, 7:06 PM IST

सहारनपुरः जिले के बेहट इलाके के ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पेयजलापूर्ति शुरू नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे. रोड जाम और अधिकारियों का घेराव तो करेंगे ही साथ ही सामूहिक रूप से पलायन करने को भी मजबूर होंगे.

दरअसल पूरा मामला सहारनपुर जिले के बेहट तहसील के रोशनपुर पेलो गांव का है. जहां ग्राम पंचायत शेरपुर पेलो के मजरे रौशनपुर पेलो और चाणचक में जलनिगम की लापरवाही से पेयजलापूर्ति बन्द है. ग्रामीणों का कहना हैं की गांव मे बने वाटर टैंक से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जलनिगम द्वारा बनवाये गए वाटर टैंक का मोटर जलने की वजह से पिछले बीस दिनों से पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है. गांव में लगे सरकारी हैंडपंप में कुछ खराब हैं, जो सही हैं वो दूषित पानी दे रहे हैं. जिससे ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं महिलाओं को भी खाना बनाने में परेशानी हो रही है. इसके लिए उन्हें दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है.

नहीं मिला पीने का पानी तो करेंगे सामूहिक पलायन

इसे भी पढ़ें-शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

ग्रामीणों का कहना है कि वे जंगलों, पहाड़ों से निकलने वाले स्रोत और नदी नालों से पानी भरकर ला रहे हैं. दूषित पानी पीने से ग्रामीण और उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं. मामले को लेकर ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं हुई, तो वे गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे. अब देखना ये होगा कि जल निगम और प्रशासन ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए क्या प्रयास करता है. उधर, जब इस बारे में जलनिगम के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

महिलाएं दूर से लाती हैं पीने का पानी

इसे भी पढ़ें- Tokyo olympics 2020: पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details