सहारनपुरः जिले के बेहट इलाके के ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पेयजलापूर्ति शुरू नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे. रोड जाम और अधिकारियों का घेराव तो करेंगे ही साथ ही सामूहिक रूप से पलायन करने को भी मजबूर होंगे.
दरअसल पूरा मामला सहारनपुर जिले के बेहट तहसील के रोशनपुर पेलो गांव का है. जहां ग्राम पंचायत शेरपुर पेलो के मजरे रौशनपुर पेलो और चाणचक में जलनिगम की लापरवाही से पेयजलापूर्ति बन्द है. ग्रामीणों का कहना हैं की गांव मे बने वाटर टैंक से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जलनिगम द्वारा बनवाये गए वाटर टैंक का मोटर जलने की वजह से पिछले बीस दिनों से पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है. गांव में लगे सरकारी हैंडपंप में कुछ खराब हैं, जो सही हैं वो दूषित पानी दे रहे हैं. जिससे ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं महिलाओं को भी खाना बनाने में परेशानी हो रही है. इसके लिए उन्हें दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है.