उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और कोटेदार पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोटा निरस्त करने की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान की पत्नी कोटा चला रही है. वहीं कोटा संचालक ने ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

saharanpur gram pradhan viral video
सहारनपुर में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और कोटेदार पर लगाए गंभीर आरोप.

By

Published : May 5, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:देवबंद देहात के अंतर्गत आने वाले ग्राम मकबरा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान बबलू मौर्य और उनकी पत्नी कविता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने फर्जी तरीके से कोटा अपनी पत्नी को दिलवा रखा है, जबकि ग्राम प्रधान कोटा नहीं रख सकता. उन्होंने आला अधिकारियों से उक्त प्रकरण की जांच कर कोटा निरस्त करने की मांग की है.

वायरल वीडियो.

कई दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देवबंद देहात के ग्राम मकबरा में एक युवक ग्राम प्रधान व उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा रहा है. यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ईटीवी भारत की टीम मकबरा गांव पहुंची और उस वीडियो में हंगामा कर रहे युवक से पूछताछ की. ईटीवी भारत से बातचीत में युवक ने बताया कि उसका नाम अतुल मौर्य है और वह सीआरपीएफ में तैनात है. लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर आया हुआ है. उसके गांव के ग्राम प्रधान बबलू मौर्य हैं, जिन्होंने अवैध तरीके से प्रधानी के साथ-साथ राशन की दुकान भी कब्जा रखी है.

ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप.

अतुल मौर्य ने बताया कि ग्राम प्रधान लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. लोगों से कहते हैं कि जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उन्हें कोटा नहीं दिया जाएगा. युवक के बाद ईटीवी भारत ने कुछ ग्रामीणों से भी बात की तो उन्होंने भी इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए.

सहारनपुर जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से कहा- स्वस्थ मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहा इजाफा

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ग्राम प्रधान के बेटे आकाश मौर्य के पास पहुंची, जो राशन वितरण का कार्य देखता है. उसने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं. वह सभी को राशन वितरण कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details