सहारनपुर:देवबंद देहात के अंतर्गत आने वाले ग्राम मकबरा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान बबलू मौर्य और उनकी पत्नी कविता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने फर्जी तरीके से कोटा अपनी पत्नी को दिलवा रखा है, जबकि ग्राम प्रधान कोटा नहीं रख सकता. उन्होंने आला अधिकारियों से उक्त प्रकरण की जांच कर कोटा निरस्त करने की मांग की है.
कई दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देवबंद देहात के ग्राम मकबरा में एक युवक ग्राम प्रधान व उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा रहा है. यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ईटीवी भारत की टीम मकबरा गांव पहुंची और उस वीडियो में हंगामा कर रहे युवक से पूछताछ की. ईटीवी भारत से बातचीत में युवक ने बताया कि उसका नाम अतुल मौर्य है और वह सीआरपीएफ में तैनात है. लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर आया हुआ है. उसके गांव के ग्राम प्रधान बबलू मौर्य हैं, जिन्होंने अवैध तरीके से प्रधानी के साथ-साथ राशन की दुकान भी कब्जा रखी है.