सहारनपुर: जिले के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के राजूपुरा गांव में गुंडों के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने मकान के बाहर पलायन करने की बात लिखी है. ग्रामीण नजम नाम के गुंडे से परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वह झूठे मुकदमों में फंसा कर उनसे पैसों की वसूली करता है. इससे परेशान ग्रामीणों ने घर के बाहर लिखवा दिया 'मकान बिकाऊ है'. वहीं देवबंद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है और सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के राजूपुर गांव में नजम नाम के एक व्यक्ति से परेशान होकर ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वह नजम नाम के व्यक्ति से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर हैं. साथ ही उनका आरोप है कि नजम नाम के व्यक्ति ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर और उल्टे सीधे मुकदमों में पुलिस से सांठ-गांठ करके उन्हें फंसाने की बात कही है. वह उनसे मोटी रकम भी लेता है और अगर कोई पैसे देने से आनाकानी करता है तो उसके साथ वह मारपीट भी करता है.