सहारनपुरःजिले के रामपुर विकास खण्ड मनिहारान के गांव मियानगी में सड़कों पर गंदा पानी भर गया है. ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. मियानगी गांव के बच्चे व बुजुर्ग सभी इसी गंदे पानी से होकर गुजरते हैं. गांव में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.
बताया जाता है कि मियानगी गांव के कुछ दबंगों ने गांव के तालाब पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिसके कारण नालियों का पानी नहीं निकल पा रहा है. नालियों का यह गंदा पानी सड़कों पर घुटनों तक भर गया है. ग्राम प्रधान कुलदीप सैनी ने बताया पिछले चार साल से गांव की सड़क खराब है. गांव के कुछ दबंग लोगों ने तालाब पर अबैध कब्जा कर रखा है, जिससे पानी की निकसी नहीं हो पा रही है. इसके संबंध में शासन को बता दिया गया है. राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है.
मियानगी गांव में सड़कों पर भरा गंदा पानी. बीते गुरुवार को ग्रामीणों को इसी गंदे पानी से होकर शव यात्रा लेकर जाना पड़ा. ग्राम प्रधान कुलदीप सैनी ने बताया कि गुरुवार को एक महिला कमला देवी पत्नी जीराम का निधन हो गया. कमला देवी की शव यात्रा को गलियों में भरे गंदे पानी से गुजरकर निकालनी पड़ी. ग्राम प्रधान ने बताया कि कई बार पंपिंग सेट से सड़क का पानी निकाला गया है. वहीं हर साल स्कूली बच्चों को भी गंदे पानी से होकर ही स्कूल जाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि पानी का निकास न होने से बार-बार सड़क पर पानी भर जाता है.
इस संबंध में जब मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच के करने के आदेश दिए हैं. गलियों में भरे पानी को निकालने के नीर्देश भी दिए हैं. बीडीओ रामपुर मनिहारान को टीम के साथ गांव में भेजा गया है.