उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बिजली बिल का बकाया वसूली करने देवबंद पहुंचे जेई को ग्रामीणों ने पीटा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विद्युत विभाग के जेई के साथ ग्रामीणों ने बदसलूकी करते हुए मारपीट की है. अवर अभियंता राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने के अभियान के तहत इमलिया गांव पहुंचे थे. तभी कुछ ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जेई के साथ मारपीट करने लगे.

विद्युत विभाग के जेई के साथ ग्रामीणों ने की अभद्रता.

By

Published : Oct 31, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के देवबंद में विद्युत निगम के अवर अभियंता के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. ये अभियंता बिजली बिल के बकाया वसूली के लिए टीम के साथ इमलिया गांव पहुंचे थे. तभी ग्रामीणों ने अवर अभियंता सहित टीम के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे पहले की मामला और बढ़ता विद्युत विभाग की टीम ने भागकर जान बचाई. फिलहाल अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

विद्युत विभाग के जेई के साथ ग्रामीणों ने की अभद्रता.

विद्युत विभाग के जेई के साथ ग्रामीणों ने की अभद्रता

  • देवबंद थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
  • राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने के अभियान के तहत जेई टीम के साथ इमलिया गांव पहुंचे थे.
  • ग्रामीणों ने जेई के साथ अभद्रता कर मारपीट की. लिहाजा विद्युत विभाग की टीम को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
  • अवर अभियंता का आरोप है कि उक्त दोनों व्यक्ति गांव में ही बिजली चोरी करते हैं.
  • अवर अभियंता के साथ मारपीट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जेई के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की है. मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-विद्या सागर मिश्रा,एसपी देहात

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details