सहारनपुर: यमुना नदी में मिली शार्क का ग्रामीणों ने किया शिकार - saharanpur news
सहारनपुर में हथिनीकुंड बैराज से बहकर आई एक शार्क मछली को ग्रामीणों ने नदी से पकड़ा. इस मछली को देखते ही ग्रामीण नदी में कूद पड़े और उसे बाहर निकाल लाए.
यमुना नदी से शार्क मछली का किया शिकार.
सहारनपुर: जिले के मिर्जापुर इलाके के हथनीकुंड बैराज के पास एक शार्क मछली को पकड़ा गया. यह मछली यमुना नदी में बहकर आई थी. शार्क मछली को देखते ही ग्रामीण नदी में कूद गए. जान की पहवाह किए बिना ग्रामीणों ने नदी में घुसकर शार्क मछली को पकड़ा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST