उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्याकांड का खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के सहारनपुर में हत्याकांड का खुलासा न होने पर नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार सड़क पर जाम लगा दिया. हत्याकांड के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

सहारनपुर में सड़क जाम
सहारनपुर में सड़क जाम

By

Published : Dec 24, 2020, 4:25 PM IST

सहारनपुर:देवबंद में हुई किशोर की हत्या का खुलासा न होने पर नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को देवबंद-नणौत रोड पर जाम लगा दिया. जाम खुलवाने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मनाने में जुट गई है.

देवबंद में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए किशोर का शव गन्ने के एक खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. किशोर की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस किशोर की हत्‍या की जांच में जुट गई थी. क्षेत्रीय विधायक ने कहा था कि 24 घण्टे में पुलिस हत्या का खुलासा कर देगी. लेकिन हत्याकांड के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने देवबन्द-नणौत मार्ग पर जाम लगा दिया है. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को मनाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details