सहारनपुर: जिले के थाना फतेहपुर स्थित बुड्ढा गांव में लोग गुलदार से परेशान हैं. परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों के सामने ही गुलदार के बच्चे को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. वन विभाग के दारोगा ने पुलिस को घटना की तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में एक नामजद और करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आईपीएस सैयद अली अब्बास ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ग्रामीणों ने गुलदार को पीट-पीटकर माल डाला, केस दर्ज - सहारनपुर में गुलदार का आतंक
यूपी के सहारनपुर में ग्रामीणों ने गुलदार के बच्चे को पीट-पीटकर कर मार डाला. ग्रामीण कई दिन से गुलदार के आतंक से परेशान थे. गुलदार कई मवेशियों को अपना निशाना बना चुका है. पुलिस ने इस मामले में एक नामजद और करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ग्रामीण कई दिनों से गुलदार से थे परेशान
कई दिनों से ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत है. गुलदार ने हाल में एक नील गाय के बच्चे को अपना शिकार बनाया था. उसने ग्रामीणों पर भी कई बार हमला किया है. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी थी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने जगह-जगह पिंजरे और जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गुलदार पकड़ा नहीं जा सका.
अधिकारियों के सामने ले ली जान
गुलदार ने किसी ग्रामीण पर हमला किया था. इससे परेशान होकर सभी ग्रामीण इकट्ठे हो गए और गुलदार को घेर लिया. ग्रामीणों ने वन-विभाग और पुलिस की मौजूदगी में गुलदार को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार दिया. लिस ने इस मामले में एक नामजद और करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.