उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जा रहा विजयादशमी का त्योहार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

यूपी के सहारनपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच दशहरे का पर्व मनाया जा रहा. विजयादशमी के इस त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली थी. वहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में विशेष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया विजयादशमी का त्योहार.

By

Published : Oct 8, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: देशभर में जहां विजयादशमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा. वहीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी विजयादशमी की धूम देखने को मिली. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया विजयादशमी का त्योहार.

रावण वध के साथ समाज में बुराई का हुआ अंत
दुर्गा पूजा, नवरात्र पूजा के बाद अब विजयादशमी का त्योहार मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिसमें शाम के समय विभिन्न स्थानों पर रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया. मान्यता है कि रावण के वध और दहन के साथ समाज में बुराई का अंत होता है और पर अच्छाई की विजय.

रावण दहन के दौरान भगदड़ से सावधान रहने का निर्देश
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं, जिसमें भीड़भाड़ वाले इलाके में विशेष फोर्स भी तैनात की गई है. ताकि शरारती तत्वों और हुड़दंग जैसी घटनाओं को होने से रोका जा सके. इसके अलावा रावण दहन के दौरान होने वाली भगदड़ को लेकर लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया था.


नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर शोभायात्रा और 34 स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम था. इसमें से कुछ छोटे बड़े जुलूस और दशहरा मेला थे. शहर के तीन मुख्य बड़े-बड़े मैदान हैं, जहां पर भारी संख्या में शहर की भीड़ पहुंचती है, जिसमें पुलिस की ओर से सुरक्षा, चेकिंग इत्यादि के संबंध में व्यवस्था की जाती है.
विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details