सहारनपुर: मंगलवार को दशहरे का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया. बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में जगह-जगह रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया. इसी क्रम में जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
सहारनपुर: हाई टेक हुई रामलीला, रिमोट के माध्यम से हुआ रावण दहन - हाई टेक हुई रामलीला
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दशहरे के मौके पर रावण दहन रिमोट का बटन दबा कर किया गया. इस मौके पर डीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
रावण दहन रिमोट का बटन दबा कर किया गया.
गांधी पार्क मैदान में बनाए गए रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले का दहन रिमोट का बटन दबा कर किया गया. हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने राम रावण की लड़ाई के साथ सौ फुट रावण के पुतले को जलते देख जय श्रीराम के नारे लगाये.
एक नये तरीके से रावण दहन
- मंगलवार को बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों को जलाकर दशहरे का पर्व मनाया गया.
- जिले के गांधी पार्क मैदान में बनाए गए रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले का दहन रिमोट का बटन दबा कर किया गया.
- डीएम आलोक कुमार पांडेय और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंच से ही रिमोट का बटन दबाया.
- इन पुतलों की खास बात ये रही कि रावण का यह पुतला बोलता भी था और हंसता भी था.
- रावण का यह हंसता हुआ पुतला लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST