सहारनपुर:जिले में एक युवकों का हथियारों के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक हथियारों के साथ खेलता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो फतेहपुर क्षेत्र के रुड़की का बताया जा रहा है. वहीं मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.
सहारनपुर: हथियार के साथ युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - video viral news
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक का हथियार के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.
आपको बता दें कि एक युवक का हथियारों के साथ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें युवक हथियार को हाथ में लेकर एक वीडियो बना रहा है और हथियार से फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. सहारनपुर में हथियार के साथ वीडियो बनाने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सहारनपुर में हथियारों के साथ युवाओं द्वारा वीडियो बनाने का मामला पहले भी सामने आ चुका है.
सीओ सदर चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि पूरा वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.