सहानरपुर:जिले के कुतुबशेर क्षेत्र में आबकारी विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर ने शराब की ओवर रेटिंग चेकिंग के दौरान सेल्समैन की जूतों से पिटाई कर दी. आरोपों है कि आबकारी इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने सेल्समैन को जातिसूचक और अभद्र शब्द भी बोले. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पिटाई की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शराब सेल्समैन की हुई पिटाई. मालमा जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र स्थित कल्पना टॉकीज के सामने स्थित शराब की दुकान का है. शराब की ओवर रेटिंग की सूचना पर इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह शराब की दुकान पर पहुंचे थे. आरोपों के मुताबिक, उपेंद्र सिंह ने सेल्समैन अमन की जूतों से पिटाई कर दी.
वहीं सेल्समैन अमन ने कहा कि इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने पहले कुछ शराब की बोतलें खरीदी और इसके बाद वे जल्दबाजी में दुकान पर ही पैसे भूलकर चले गए. जब इंस्पेक्टर वापस आए तो उन्होंने आव देखा न ताव, बस मारपीट करने लगे. आरोपों के मुताबिक, इंस्पेक्टर सेल्समैन ने जातिसूचक शब्दों से सेल्समैन को अपमानित भी किया. आबकारी इंस्पेक्टर का सेल्समैन के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मामले में आबकारी अधिकारी वरुण कुमार का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.