सहारनपुर: जनपद के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र गांव रसूलपुर पापडेकी में दो पक्षों में छत के छज्जे को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इस कदर बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सहारनपुर: दो पक्षों में हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - सहारनपुर खबर
यूपी के सहारनपुर में एक गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. एसएसपी ने इस मामले में थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
इस मामले में घायल पक्ष के लोगों ने थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की. जब थाने पर इस संबंध में कोई भी सुनवाई नहीं की गई तो सभी लोगों ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की.
इस मामले में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जोकि थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव पापडेकी का बताया जा रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि घटना की जांच और मेडिकल के आधार पर उचित कार्रवाई की जाए.