सहारनपुर:सहारनपुर जिला अस्पताल में लापरवाही के लगातार मामले सामने आते रहते हैं. एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ जन्मदिन के मौके पर म्यूजिक पर डांस कर पार्टी कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो एक महीना पहले का बताया जा रहा है, लेकिन इस तरह की पार्टी जिला अस्पताल में किसकी परमिशन से की जा रही है, यह अपने आप में बड़ा सवाल है.
गौर करने वाली बात यह है कि जहां पर यह पार्टी की जा रही है, वहांं मरीज भी भर्ती हैं. उसके बावजूद भी नर्सिंग स्टाफ म्यूजिक के साथ जिला अस्पताल में ही जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं और अस्पताल के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.