सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में रविवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ईसाई मिशनरी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि ईसाई मिशनरी द्वारा क्षेत्र के गरीब हिंदुओं को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार प्रकाश सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य और बजरंग दल के जिला विभाग सहसंयोजक हरीश कौशिक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे. बजरंग दल के हरीश कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्रिसमस डे और नए साल के आड़ में आड़ क्षेत्र के गरीब हिंदू समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का काम ईसाई मिशनरी द्वारा किया जा रहा है. विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य ने कहा कि ईसाई मिशनरी क्षेत्र की गरीब बस्तियों को निशाना बना रही है. यहां गरीब हिंदूओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को शिक्षण संस्थानों में बच्चों को सेंटा क्लॉज बनने पर मजबूर किया जा रहा है, जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने एक ज्ञापन तहसीलदार प्रकाश सिंह को सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की.