सहारनपुर: जिले के सरकारी अस्पताल में लगे वेंटिलेटर स्टाफ की कमी की वजह से नहीं चल पा रहे हैं. वेंटिलेटर न चलने से मरीजों के तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ने पर उन्हें देहरादून, मेरठ या फिर चंडीगढ़ रेफर कर दिया जाता है. वेंटिलेटर स्टाफ की कमी पूरा करने के लिए अस्पताल प्रबंधन कई बार शासन को प्रस्ताव भेजा चुका है.
सहारनपुर के जिला अस्पताल में 6 वेंटीलेटर हैं, जिसमें कि 5 वेंटीलेटर ट्रामा सेंटर में और एक वेंटिलेटर ऑपरेशन थिएटर में लगा हुआ है, लेकिन किसी भी वेंटिलेटर पर प्रशिक्षित स्टाफ नहीं है, जिसके चलते मरीजों को प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़, देहरादून जॉली ग्रांट सहित हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में मरीजों के तीमारदारों को भी भारी दिक्कतों का सामना पड़ता है.