उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा वेंडर जोन - सहारनपुर में 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा वेंडर जोन

सहारनुपर जिले में 6 माह में विभिन्न स्थानों पर वेंडर जोन बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी मांग व्यापारी कई बार कर चुके हैं.

जानकारी देते नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह.
जानकारी देते नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह.

By

Published : Jan 4, 2021, 7:08 PM IST

सहारनपुर: जिले में जल्द ही वेंडर जोन बनकर तैयार हो जाएगा. व्यापारी लगातार इसकी मांग करते आ रहे हैं. शहर में विभिन्न स्थानों पर 6 माह में वेंडर जोन बनकर तैयार हो जाएगा. वेंडर जोन नहीं होने कारण शहर में सड़क किनारे लग रही दुकानों के कारण अतिक्रमण है, जिससे जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है.

जानकारी देते नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह.



शहर स्मार्ट सिटी में चयनित है. इसे स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम की ओर से विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. शहर के बाजार और मुख्य मार्गों पर लग रही दुकानों के कारण सड़कों पर अतिक्रमण है, जिस कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इस संबंध में व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने और वेंडर जोन बनाने की मांग की थी. जिस पर नगर आयुक्त ने शहर में विभिन्न स्थानों पर वेंडर जोन बनाने का फैसला किया.

सड़क किनारे लगने वाली सब्जियों और फलों की दुकाने वेंडर जोन में चली जाएंगी, जिससे सड़क पर अतिक्रमण हटने के साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में वेंडर जोन बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है. शहर में विभिन्न स्थानों पर वेंडर जोन बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी वेंडर जोन को आधुनिक रूप दिया जाएगा, जिससे कि शहर का लुक चेंज हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details