सहारनपुर: खेतों में तैयार सब्जियां लाॅकडाउन के कारण मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं, और जो कुछ किसान मंडी में पहुंच भी रहे हैं, तो उन्हें खरीदार नहीं मिल रहा है. स्थानीय बाजार भी बंद है. इस कारण सब्जियों की बिक्री नहीं हो पा रही है और किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
सब्जियों की बिक्री नहीं होने से परेशान किसान सब्जियों की नहीं हो रही बिक्री, किसान परेशान
किसानों ने बताया कि सब्जियों की बिक्री नहीं हो पा रही है. सब्जियां खेतों में ही बर्बाद हो रही हैं. जिसके कारण उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और भूखमरी के हालात पैदा होने लगे हैं.
बर्बाद हो रहीं सब्जियां
जिले के बेहट और घाड क्षेत्र में किसान बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती करते हैं. इनकी कमाई का मुख्य जरिया यही है. किसान सईद ने बताया कि कुछ मंडियों में सब्जियां जा रही हैं, लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं. जो खरीदार मिल भी रहे हैं, वो बहुत कम पैसा दे रहे हैं. इस कारण किसान सब्जियों को मंडी में ही छोड़कर चले आते हैं.
सरकार नहीं दे रही कोई ध्यान
सब्जियों की खेती करने वाले किसान शफीक अहमद ने बताया कि 50 हजार रुपए की लागत से खेती की है. लाॅकडाउन के कारण बहुत सी मंडियां बंद हैं, और जो खुली हैं उनमें कोई खरीदार नहीं है, सब बर्बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार भी कोई ध्यान नहीं दे रही है, और आने वाले दिनों में हालात और भी खराब हो जाएंगे.
भूखमरी की कगार पर किसान
किसानों ने बताया कि जो कुछ जमा पूंजी थी वो और कुछ कर्ज लेकर सब्जियों की खेता की थी. लाॅकडाउन के कारण तैयार सब्जियां खेतों में ही खराब हो रही हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. भूखमरी के कगार पर आ गए हैं.