सहारनपुर :कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लागू किये गए लॉकडाउन का पालन कराना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. इसके चलते जिला प्रशासन ने फुटकर सब्जी मंडियों को पूर्णत बंद करने का निर्णय लिया है. ताकि सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ पर अंकुश लगाया जा सके. साथ ही कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस बना रहे है.
ईटीवी भारत ने सब्जी मंडी का लिया जायजा
इस मामले को करीब से जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सहारनपुर की सब्जी मंडी का जायजा लिया. जहां थोक सब्जी विक्रेता सब्जी खरीद रहे हैं. यहां लोगों की भीड़ कम करने के लिए एक मात्र सही तरीका अपनाया गया है. इससे न सिर्फ लोगों में सोशल डिस्टेंस बनी रहे. ताकि फुटकर विक्रेता वाजिब दामों पर सब्जियों की होम डिलीवरी कर सके.
जिला प्रशासन ने सब्जियों और अन्य सामान की होम डिलावरी कराने का लिया निर्णय
लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद 3 घंटे की छूट मिलने पर सहारनपुर की मंडियों में लोगों का हुजूम उमड़ रहा था. ईटीवी भारत लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने की खबर को प्रमुखता से दिखा रहा था. इसके बाद ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन ने सब्जियों और अन्य जरूरत के सामान की होम डिलीवरी कराने का निर्णय लिया है. ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार को सब्जी मंडी का जायजा लिया और मंडी समिति के प्रधान राकेश जैन से बात की.
उन्होंने जहां जिला प्रशासन के इस फैसले को सही बताया. वहीं लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का भरोसा दिया.
सब्जी विक्रेताओं ने पास जारी करने की प्रशासन से अपील की
राकेश जैन का कहना कि सहारनपुर की मंडी में फल सब्जियां पर्याप्त मात्रा में हैं. किसी भी सब्जी की कमी नहीं है. सब्जी खरीदने आये थोक सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंस का पालन करने अपील की जा रही है. हालांकि सब्जी आढ़तियों के पास नहीं बनने पर पुलिस की पूछताछ का सामना जरूर करना पड़ रहा है. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से पास जारी करने की अपील की है. उनका कहना है कि फुटकर विक्रेताओं की भीड़ रोकने का यह सही तरीका है इससे सब्जियां भी सस्ती हुई है.