उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सब्जी मंडी क्षेत्र बना हॉटस्पॉट - coronavirus latest update

सहारनपुर में रविवार को फल व सब्जी मंडी बंद रहेंगे. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी के क्षेत्र में 2 कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र मिलने के कारण उस एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. यही कारण है कि एहतियातन यह कदम उठाए गए हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह
जानकारी देते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह

By

Published : Apr 19, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर :जनपद में सब्जी व फल मंडी में 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद उस एरिया को हॉटस्पॉट सेंटर घोषित कर दिया गया है. रविवार को सब्जी और फल मंडी बंद रहेंगे. सिर्फ सब्जी और फल मंडी ही नहीं बल्कि मोरगंज बाजार भी बंद रहेगा. जिलाधिकारी के मुताबिक उस इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है. साथ ही उस एरिया को हॉटस्पॉट एरिया में तब्दील किया जाएगा.

प्रशासन सब्जी मंडी को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए दिल्ली रोड स्थित कॉसमॉस कॉलोनी के मैदान को चुना गया है. लेकिन अब इसका विकल्प भी तलाशा जा रहा है. इसी तरह से मोरगंज बाजार को दिल रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. लेकिन इस पर भी अभी अंतिम निर्णय होना शेष है.

शिफ्ट किए जाएंगे फल, सब्जी मंडी सहित मोरगंज बाजार
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी और मोरगंज बाजार को लेकर अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मंडी बंद होने से लोगों को कुछ परेशानी जरूर हो रही होगी. लेकिन प्रशासन की ओर से यह जुगत कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जनहित में किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिस क्षेत्र में सब्जी मंडी व फल मंडी पहले से स्थित थी, उस क्षेत्र में 2 कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं. इस कारणवश उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही मंडी को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है, जिसके चलते सब्जी मंडी बंद रहेगी और सोमवार को दिल्ली रोड पर ही सब्जी मंडी की जगह चिन्हित कर वहां पर सब्जी के स्टॉल लगाए जाएंगे. जहां से सब्जी की सप्लाई एक बार फिर से सुचारू रूप से चालू की जाएगी. जिससे लॉकडाउन में अपने घरों में बैठे लोगों तक फल, सब्जी मुहैया कराई जा सके.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details