सहारनपुर :देवबन्द में स्टेट हाइवे-59 का फ्लाईओवर एक्सीडेंट होने के चलते चर्चा में रहता है. इस फ्लाईओवर के नीचे सर्विस मार्ग में मस्जिद और कब्रिस्तान हैं. जिनकी वजह से फ्लाईओवर संकरा है. लिहाजा पिछले एक वर्ष से अबतक कई लोगों की जान चली गयी है. यह फ्लाईओवर नियमानुसार नहीं बनाया गया है. इस समस्या को लेकर बजरंग दल के प्रांत संयोजक ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी, जिसकी जांच के लिए एक दल देवबंद पहुंचा.
सीएम के आदेश पर UPSHA की टीम ने देवबन्द फ्लाईओवर का किया निरीक्षण - saharanpur news today
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबन्द फ्लाईओवर का मुख्यमंत्री के आदेश पर लखनऊ उपसा के वरिष्ठ इंजीनियरों की टीम ने सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की. इस दौरान टीम को कई खामियां मिली हैं.
देवबन्द स्टेट हाइवे 59.
देवबन्द फ्लाईओवर की उपस UPSHA की टीम ने की जांच
- देवबन्द स्टेट हाइवे 59 का फ्लाईओवर कम चौड़ा होना दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है.
- पिछले एक साल से अब तक कई लोग दुर्घटनाओं की वजह से मौत के मुंह में समा चुके हैं.
- हाइवे पर बने फ्लाईओवर के नीचे सर्विस मार्ग में मस्जिद और कब्रिस्तान स्थित हैं, जिसको हटाने की मांग की गई थी.
- बजरंग दल प्रांत के संयोजक विकास त्यागी के पत्र पर की मुख्यमंत्री ने कार्रवाही की.
- मुख्यमंत्री के आदेश पर लखनऊ उपसा के वरिष्ठ इंजीनियरों की टीम ने सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की.
- सड़क का चौड़ीकरण और अन्य समस्याओं का मौके पर निरिक्षण करते हुए जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित करेगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
TAGGED:
saharanpur news today