सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी बिजली चोर घरों से लेकर बड़े-बड़े कारखानों में धड़ल्ले से बिजली की चोरी कर रहे हैं. बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत कॉरपोरेशन सभी जनपदों में विद्युत थाना खोलने जा रहा है. सिविल पुलिस की लेटलतीफी के चलते विद्युत विभाग ने अपना थाना, अपनी पुलिस बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बिजली विभाग बना रहा खुद के थाने
- उत्तर प्रदेश में क्राइम के साथ बिजली चोरी के मामले भी सबसे ज्यादा पकड़े जा रहे हैं.
- बिजली चोरी की लगातार शिकायतों के बाद विद्युत विभाग ने नई पहल शुरू की है.
- विद्युत विभाग बिजली चोरी से निपटने के लिए विद्युत थाने खोल रही है.
- विद्युत थानों में इंस्पेक्टर समेत दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जायेंगे.
- सिविल पुलिस इन मामलों की कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति करती थी.
- पुलिस बिजली चोरों के खिलाफ लिखा-पढ़ी करने से बचने के लिए लेटलतीफी कर देती थी.