उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस के जवान पर पत्नी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप - हल्द्वानी न्यूज

सहारनपुर जिले में तैनात यूपी पुलिस के जवान पर उसकी पत्नी ने हल्द्वानी के मुखानी थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यूपी पुलिस के जवान पर पत्नी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
यूपी पुलिस के जवान पर पत्नी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

By

Published : Dec 8, 2020, 6:18 AM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाने में एक महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का पति यूपी पुलिस का जवान है. महिला का आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत को लेकर पुलिस के चक्कर काट रही थी, लेकिन किसी ने उसकी फरीयाद नहीं सुनी. आखिर में पीड़िता ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से संपर्क किया.

अमिता लोहनी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला का कहना है कि उसका पति उत्तर प्रदेश पुलिस में सहारनपुर में सिपाही के पद पर तैनात है. आरोप है कि उसका पति कई बार उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है.

पढ़ें-दहेज उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामलों में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि जून 2014 में उसका विवाह उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान राजेश ध्यानी से हुआ था. वह पति के साथ सहारनपुर पुलिस लाइन में रह रहीे थी, मगर विवाह के कुछ दिनों बाद दहेज को लेकर पति ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया. ध्यानी नशे की हालत में उसके साथ रोज मारपीट करने लगा. इसी बीच उसके दो बच्चे भी हुए बावजूद उसके पति के स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया.

महिला ने आरोप लगाया है कि 2019 में उसके पति ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद वह बच्चों के साथ हल्द्वानी मायके चली आई थी. लेकिन उसका पति नवंबर में हल्द्वानी आकर उसके माता-पिता और परिवार वालों से माफी मांग कर फिर उसको सहारनपुर ले गया. जिसके बाद फिर से मारपीट कर दोनों बच्चों सहित घर से निकाल दिया.

ऐसे में पीड़िता ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के साथ मुखानी थाने में पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी है. थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. महिला के तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details