उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए यूपी के जांबाज इंस्पेक्टर की कहानी, जिसका सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए हुआ चयन

रामपुर मनिहारान इंस्पेक्टर उमेश रोरिया का चयन सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए किया गया है. इस विशेष ट्रेनिंग के लिए इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं. उमेश रोरिया सिंगापुर ट्रेनिंग पर जाने वाले उत्तर प्रदेश से अकेले इंस्पेक्टर हैं.

इंस्पेक्टर उमेश रोरिया

By

Published : Nov 15, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: रामपुर मनिहारान कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर उमेश रोरिया का चयन स्पेशल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना हो गए हैं. शुक्रवार को वह सहारनपुर से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि उमेश रोरिया उत्तर प्रदेश के अकेले इंस्पेक्टर है, जिनका चयन सिंगापुर की इस पांच दिवसीय ट्रेनिंग के लिए हुआ है.

इंस्पेक्टर उमेश रोरिया के चयन पर बधाई देते एसएसपी.

सिंगापुर में 18 नवंबर से 22 नवंबर तक डीएसआई कोर्स के तहत पुलिस अधिकारियों को एक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें गुणवत्ता व विवेचना की ट्रेनिंग दी जाएगी. ऑल इंडिया लेवल पर बीआरसीएनडी की एक परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिस परीक्षा में इंस्पेक्टर रमेश रोरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. 2001 में उमेश रोरिया एसआई पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे.

इसे भी पढ़ें -डायल 112 से लिंक हो जाएगा वुमेन हेल्पलाइन नंबर 1090

प्रत्येक साल होने वाली इस परीक्षा में स्थान पाने वाले इंस्पेक्टरों को ही विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. इंस्पेक्टर उमेश रोरिया जब शामली जिले के कैराना कोतवाली में तैनात थे, तब इन्होंने आतंकवादी परविंदर उर्फ सेंडा को गिरफ्तार किया था, जिसके लिए उन्हें शौर्य पदक भी मिला था.

5 दिन की विशेष ट्रेनिंग के लिए इंस्पेक्टर उमेश कुमार रोरिया को सिंगापुर भेजा जा रहा है, जो कि जनपद के लिए गर्व की बात है. ट्रेनिंग में हाइटेक तकनीक सिखाई जाएगी, जिससे कि पुलिस विभाग को फायदा होगा.
- दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details