सहारनपुरः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में यूपी जोड़ो यात्रा का शुभारम्भ से पहले बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 51 सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना किया. अजय राय ने मान्यता के अनुसार सबसे पहले बाबा भूरे देव मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया. इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ माता रानी के दरबार में पहुंचे. यहां उन्होंने मां शाकम्भरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद यात्रा में शामिल होने वाली बस व अपनी गाड़ी के सामने नारियल तोड़कर मंगल कामना की.
12 जनवरी को लखनऊ में समाप्त होगी यात्राःबता दें कि यूपी जोड़ो यात्रा को कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर निकाला जा रहा है. गंगोह से शुरू होकर 21 दिसम्बर को देवबंद होते हुए मुजफ्फरनगर के पुरकाजी यात्रा पहुंचे पहुंचेगी. यूपी जोड़ो यात्रा 20 दिसम्बर को सहारनपुर से शुरू होकर देवबंद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजंहापुर, लखीमपुर, सीतापुर होती हुई जाएगी और लखनऊ में जाकर 12 जनवरी को सम्पन होगी.