सहारनपुर :यूपी में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन में हैं. शनिवार को पुलिस ने एक बार फिर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते शुक्रवार को भी थाना सरसावा क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था.
प्रेसवार्ता में सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त अहसान उर्फ घोड़ा पुत्र आकिल को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर गिरफ्तार अभियुक्त के दो साथी मौके से फरार हो गए. फरार अभियुक्तों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. गिरफ्तार अहसान के कब्जे से 38 निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र व अस्त्र बनाने के उपकरण मय 38 जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए है.