सहारनपुर:उत्तर प्रदेश के नगरीय एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वच्छता मिशन सर्वेक्षण महारैली को संबोधित किया साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ की.
धारा 370 का विरोध करने वाले नहीं चाहते देशहित: सुरेश खन्ना
उत्तर प्रदेश के नगरीय एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सहारनपुर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में राम मंदिर और धारा 370 समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि देश हित और कश्मीरियों की बेहतरी के लिए धारा 370 हटाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से कश्मीरी अवाम भी खुश है. कुछ विरोधी नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें देश और प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ विरोध करना ही उनकी राजनीति है.
- राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
- इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला होगा वह हमें मान्य होगा इसलिए इम मुद्दे पर कोई बयान देना ठीक नहीं है.
- आर्टिकल 370 के सवाल पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में ही यह संभव हुआ है.
- देश में किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कश्मीर से आर्टिकल 370 को इतनी जल्दी हटाया जा सकता है.
- मजबूत इच्छा शक्ति, नेतृत्व के निर्णय लेने की क्षमता और पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र की दृढ़ता से ही यह फैसला मुमकिन हुआ है.
- इस फैसले के बाद साफ हो गया कि भाजपा सरकार देशहित में कड़े फैसले ले सकती है.
- कश्मीर में 370 लागू होने से वहां विकास कार्य रुके हुए थे.
- अब इस मामले पर विपक्ष कोर्ट जाने की बात कह रहा है जबकि आम लोग इस फैसले से बेहद खुश हैं.
- कश्मीरी अवाम ने बिना किसी बवाल के ईद का त्योहार मनाया.
- कुछ गिने-चुने नेता इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. उन्हें केवल अपनी नेतागिरी से मतलब है.
बता दें कि नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने डॉ भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता मिशन अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने की अपील की. रैली को संबोधित करने के बाद नगर विकास मंत्री ने जिला मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्मार्ट सिटी के साथ कई अन्य मुद्दो पर चर्चा की गई.