उन्नाव और हैदराबाद कांड के बाद देवबंदी उलेमा सख्त कानून बनाने की कर रहे मांग - धर्मगुरुओं में आक्रोश
देश में लगातार दुष्कर्म के बाद हत्या की घटनाओं से जहां देशवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, वहीं मां-बाप को बेटियों की चिंता सताने लगी है. इन मामलों में देवबंदी उलेमाओं ने सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
देवबंदी उलेमा मौलाना इश्हाक गोरा.
सहारनपुर: लोग अभी हैदराबाद के डॉ. दिशा का मामला अभी भूला भी नहीं पाए कि उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. लड़कियों के लगातार बढ़ती वारदातों को लेकर उलेमा एवं धर्मगुरुओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. देवबंदी उलेमाओ ने घटनाओं को लेकर सरकार से जल्द से जल्द महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून लाने की मांग की है, जिसमें दोषियों को खतरनाक सजा मुकर्रर हो सके.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST