उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग को पीटा, चार गिरफ्तार - सहारनपुर पुलिस ने पकड़े आरोपी

यूपी के सहारनपुर में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. वहीं बुजुर्ग को बचाने आईं घर की महिलाओं को भी दबंगों ने नहीं बख्शा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

पिटाई का वीडियो वायरल
पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 2, 2021, 3:07 PM IST

सहारनपुर:थाना सरसावा क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को दबंगों ने खुलेआम बुजुर्ग दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. बीच-बचाव के लिए घर की महिलाएं आईं तो हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनकी भी पिटाई कर दी. वहीं जब चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है. वहीं मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

हमलावरों ने घर की महिलाओं को भी पीटा
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सरसावा क्षेत्र में बुजुर्ग दुकानदार की दुकान पर आए कुछ अज्ञात दबंगों ने पहले अपनी दबंगई दिखाई और बाद में बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया. बुजुर्ग के शोर मचाने पर घर की महिलाएं बीच-बचाव में आईं तो दबंगों उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं बुजुर्ग की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details