उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

....जब संजीव बालियान ने कहा, क्या योगी जी को सहारनपुर आने के लिए वीजा लेना पड़ेगा - केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गंगोह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ कस्बे में पहुंचे. इस दौरान मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी मौजूद रहे. ईटीवी भारत से बातचीत में संजीव बालियान ने न सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिनाई, बल्कि कई सवालों का मजाकिया अंदाज में जवाब भी दिया.

केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का कॉमेडी अंदाज में जवाब.

By

Published : Oct 19, 2019, 3:09 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उपचुनाव के प्रचार के लिए गंगोह विधानसभा क्षेत्र के कस्बा नानौता पहुंचे. इस दौरान मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने ईटीवी से बातचीत में न सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिनाई, बल्कि कई सवालों पर कॉमेडी भी करने लगे.

केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का कॉमेडी अंदाज में जवाब.
उपचुनाव का प्रचार करने आए केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि योगी बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री हैं और अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगना मुख्यमंत्री का काम है. एक महीने में दूसरी बार गंगोह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के सवाल पर कॉमेडी करते हुए उनका जवाब था कि योगी जी को सहारनपुर के गंगोह आने के लिए क्या वीजा लेना पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगोह में उपचुनाव चल रहा है, इसलिए वह दो बार आए हैं. विपक्षी दलों के नेता भी तो चुनाव प्रचार करने बाहर से आए हुए हैं और चुनाव नहीं होता तो शायद नहीं आते. सब अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यूपी की सभी 11 सीटों पर बीजेपी उपचुनाव 100 प्रतिशत जीत रही है. कहीं भी कोई मुकाबला दिखाई नहीं दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- CM योगी का आज यूपी के 3 जिलों में दौरा, करेंगे चुनावी सभा

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद इस मामले को बीजेपी उपचुनाव में भुना रही है, इस सवाल पर भी केंद्रीय मंत्री कॉमेडियन बन गए और बोले कि जब अनुच्छेद 370 हमने हटाई है तो हम ही कहेंगे. इससे किसी को भी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस हटाती तो कांग्रेस के नेता कहते. 70 साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस इसे नहीं हटा पाई.

संजीव बालियान ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा ही तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है. देश हित मे बड़ा फैसला लेने की कांग्रेस में हिम्मत नहीं है. कांग्रेस के 400 सांसद रहे है, लेकिन इसे हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई क्योंकि अनुच्छेद 370 को लगाने वाली भी कांग्रेस ही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details