उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संजीव बालियान ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- चुनाव लड़ना है तो भरना होगा NPR फॉर्म - saharanpur latest news

सहारनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि यदि किसी को चुनाव लड़ना है तो उसे नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) में नाम दर्ज कराना होगा और अगर किसी ने एनपीआर में नाम दर्ज नहीं कराया, तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएगा.

ETV BHARAT
संजीव बालियान ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना.

By

Published : Jan 12, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं कराया, तो ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा.

संजीव बालियान ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना.

आपको बता दें कि एनपीआर को लेकर विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है. सपा, कांग्रेस समेत सभी दल नागरिकता संशोधन कानून के साथ एनपीआर का भी विरोध कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एनपीआर में अपना नाम दर्ज नहीं कराने की बात कही है, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अखिलेश यादव पर न सिर्फ तंज कसा है, बल्कि पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है. संजीव बालियान ने कहा है कि अगर अखिलेश यादव एनपीआर का फॉर्म नहीं भरेंगे, तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. क्योंकि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का यही नियम है.

पढ़ें: सहारनपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

साथ ही संजीव बालियान के कहा कि जिस तरह स्कूलों में छात्र-छात्राओं का रजिस्टर बनाया जाता है. दफ्तरों में कर्मचारियों का रजिस्टर बना रहता है, उसी तरह देशवासियों के लिए यह रजिस्टर तैयार किया जा रहा है, ताकि देश में रहने वाले हर भारतीय का ब्यौरा तैयार किया जा सके.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने एलान किया था कि वह एनपीआर का फॉर्म नहीं भरेंगे.अखिलेश यादव ने कहा था कि हम संविधान बचाना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details