सहारनपुर: केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं कराया, तो ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा.
आपको बता दें कि एनपीआर को लेकर विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है. सपा, कांग्रेस समेत सभी दल नागरिकता संशोधन कानून के साथ एनपीआर का भी विरोध कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एनपीआर में अपना नाम दर्ज नहीं कराने की बात कही है, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अखिलेश यादव पर न सिर्फ तंज कसा है, बल्कि पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है. संजीव बालियान ने कहा है कि अगर अखिलेश यादव एनपीआर का फॉर्म नहीं भरेंगे, तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. क्योंकि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का यही नियम है.