सहारनपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को देवबंद पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा जनसंपर्क अभियान के तहत व्यापारियों से डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया. कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं और सुरक्षा में चूक होने के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नाराज हो गये. भारी भीड़ जुटने के कारण उन्होंने बीच में कार्यक्रम रोक दिया और वापस लौट गए. यहां नाराज अमित शाह ने भाजपा नेताओं की जमकर क्लास लगाई और अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जतायी.
सहारनपुर के देवबंद में अमित शाह ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काफिले के साथ करीब दोपहर 2:32 बजे देवबंद पहुंचे थे. उन्होंने एमबीडी चौक पर जनसंपर्क अभियान शुरू किया. यहां देखते ही देखते लोगों को हुजूम जुट गया. बहुत भीड़ और अव्यवस्था के कारण वो ज्यादा व्यापारियों से नहीं मिल पाए. सुरक्षा में चूक होने के कारण उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने उनको आगे न जाने की हिदायत दी. इसके बाद गृहमंत्री वापस लौट गए. सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक होने के कारण गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी नाराज नजर आए.
1952 के बाद अमित शाह पहले गृहमंत्री हैं जो देवबंद पहुंचे थे, लेकिन यहां महज 17 मिनट रहकर वे रवाना हो गए. दोपहर 2.32 बजे अमित शाह यहां पहुंचे और 2.49 बजे यहां से रवाना हो गए. शाह के समर्थन में देवबंद की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी थी. मुश्किल से 10 मिनट शाह ने डोर-टू-डोर प्रचार किया. इसके बाद वे यहां से सहारनपुर के लिए रवाना हो गए. देबंद में इस्लामी मरकज की शीर्ष संस्था दारुल उलूम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप