उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत - सहारनपुर में सब्जी विक्रेता की हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी. सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है.

घटना स्थल पर जुटे लोग
घटना स्थल पर जुटे लोग

By

Published : Dec 11, 2020, 2:21 PM IST

सहारनपुरःजिले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी. सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में पता लगा रही है.

सब्जी मंडी जा रहा था
सहारनपुर के कस्बा मिर्जापुर निवासी कामिल (43) पुत्र हमीद सब्जी बेचकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था. शुक्रवार सुबह करीब 06 बजे कामिल अपनी बाइक पर सवार होकर बेहट सब्जी मंडी से सब्जी लेने जा रहा था. जब कामिल खुशहालपुर व जाटोवाला के बीच दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. कामिल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक कामिल के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details