सहारनपुरःजिले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी. सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में पता लगा रही है.
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत - सहारनपुर में सब्जी विक्रेता की हादसे में मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी. सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है.
सब्जी मंडी जा रहा था
सहारनपुर के कस्बा मिर्जापुर निवासी कामिल (43) पुत्र हमीद सब्जी बेचकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था. शुक्रवार सुबह करीब 06 बजे कामिल अपनी बाइक पर सवार होकर बेहट सब्जी मंडी से सब्जी लेने जा रहा था. जब कामिल खुशहालपुर व जाटोवाला के बीच दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. कामिल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक कामिल के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.