सहारनपुर: देवबंद नगर में एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी में ट्रेनिंग लेने आए बेरोजगार युवकों के सामने लॉकडाउन में खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. इनके पास न तो कोई खाने-पीने की सामग्री बची है और न ही प्रशासन से कोई मदद मिल पा रही है.
युवकों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि इन्हें इनके गृह जनपद वापस जाने की व्यवस्था कराई जाए, जिसके बाद रविवार रात एसडीएम देवबंद द्वारा इन लोगों को जीटी रोड स्थित बीआर बाबूराम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन (महिला महाविद्यालय) में भेज दिया गया. सोमवार को दोपहर में युवकों ने महाविद्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने घर वापस भेजे जाने की मांग की. युवकों ने बताया कि उन्हें रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कुछ भी खाने को नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है.