उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: बेरोजगार युवकों ने घर जाने के लिए क्वारंटाइन सेंटर में किया हंगामा

By

Published : May 11, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देबवंद में एक क्वारंटाइन सेंटर में बाहरी बेरोजगार युवकों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. घर जाने के लिए युवकों ने नारेबाजी करते हुए मुख्य द्वार खोलने की मांग की.

ruckus in quarantine center in deoband
सहारनपुर के देवबंद नगर में युवकों ने क्वारंटाइन सेंटर में किया हंगामा.

सहारनपुर: देवबंद नगर में एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी में ट्रेनिंग लेने आए बेरोजगार युवकों के सामने लॉकडाउन में खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. इनके पास न तो कोई खाने-पीने की सामग्री बची है और न ही प्रशासन से कोई मदद मिल पा रही है.

क्वारंटाइन सेंटर पर युवकों ने किया हंगामा.

युवकों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि इन्हें इनके गृह जनपद वापस जाने की व्यवस्था कराई जाए, जिसके बाद रविवार रात एसडीएम देवबंद द्वारा इन लोगों को जीटी रोड स्थित बीआर बाबूराम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन (महिला महाविद्यालय) में भेज दिया गया. सोमवार को दोपहर में युवकों ने महाविद्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने घर वापस भेजे जाने की मांग की. युवकों ने बताया कि उन्हें रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कुछ भी खाने को नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है.

सहारनपुर: तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश, शहर हुआ जलमग्न

युवकों ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय के अंदर न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोगों की देखभाल हो रही है. इस कारण इन्होंने महाविद्यालय में ही हंगामा करना शुरू कर दिया. सभी लोग महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर आकर द्वार खोलने की मांग करने लगे. फिलहाल, महाविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर पुलिस बल तैनात है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details