उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार की देवबंद उलेमा ने की सराहना, मदरसा शिक्षकों के लिए दिया पैकेज

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मदरसा शिक्षकों के लिए 87 करोड़ का पैकेज दिये जाने की देवबंद उलेमा ने सरकार के इस पहल की सराहना की है.

मुफ्ती असद कासमी

By

Published : Sep 17, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने मदरसों को 87 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. सरकार के इस फैसले को देवबंद उलेमा ने अच्छा कदम बताते हुए कहा कि काम करने वाले को जब तक उसका मेहनताना नहीं मिलेगा तब तक उसका मन पढ़ाने में नहीं लगेगा.

देवबंद उलेमा ने सरकार की पहल की सराहना की.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ पुलिस को चढ़ा सोशल मीडिया पर टिक टॉक का नशा

ये बोले उलेमा-
मदरसा शेखुलहिन्द के मोहतमिम मुफ्ती असद कासमी ने सरकार द्वारा मदरसा शिक्षकों को दिये गये पैकेज के बारे में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मदरसा बोर्ड के लिए तकरीबन 87 करोड़ का जो पैकेज दिया जा रहा है, यह बड़ी अच्छी बात है. जब तक काम करने वालों को उसकी तनख्वाह मुलाजिमत नहीं मिलेगी, जब तक उसके अन्दर पढ़ाने की इच्छा नहीं पैदा होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने जो पैकेज दिया है यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया है. हम इसकी सराहना करते हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details