उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सड़क पर 'I LOVE YOU CORONA' लिखने पर भड़के उलेमा, की कार्रवाई की मांग - ulama mufti asad kasmi

सहारनपुर जिले में कुछ शरारती तत्वों ने सड़क पर भड़काऊ शब्द लिख दिया, जिसके खिलाफ देवबंद के उलेमा ने कार्रवाई की मांग करते हुए प्रतिक्रिया दी है.

bharat
उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कार्रवाई की मांग की.

By

Published : Apr 29, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जनपद में फतवों की नगरी कहे जाने वाले देवबंद में कुछ शरारती तत्वों ने सड़क पर भड़काऊ शब्द लिख दिया. देवबंद के उलेमा ने इस पर नाराजगी जताते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कार्रवाई की मांग की.

सड़क पर लिखा गया था 'I LOVE YOU CORONA'
दरअसल, शरारती तत्वों ने दो दिन पहले देवबंद में सड़क पर 'I LOVE YOU CORONA' लिख दिया था. इसके अलावा कोरोना के पक्ष में नारेबाजी भी की थी. स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उस वक्त आरोपी मौके से फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

उलेमा ने जताई नाराजगी, की कार्रवाई की मांग
मामले पर देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने नाराजगी जताते हुए कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस पवित्र महीने रमजान में कोरोना जैसी बिमारी के खातमे के लिए दुआएं कर रही है. वहीं शरारती तत्व सडकों पर 'I LOVE U CORONA' लिखकर नारेबाजी कर रहे हैं. उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है. प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details