उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रूप से दवाई ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार - सहारनपुर खबर

ड्रग विभाग और पुलिस ने अवैध रूप से दवाई ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए की दवाइयां, नकदी व कार की बरामद की है.

अवैध रूप से दवाई ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार
अवैध रूप से दवाई ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2021, 2:29 PM IST

सहारनपुर:ड्रग विभाग और पुलिस ने अवैध रूप से दवाई ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए की दवाइयां, नकदी व कार की बरामद की है. काफी लंबे से उक्त युवक अवैध दवाइयों की कर सप्लाई रहे थे. थाना सदर बाजार पुलिस व ड्रग विभाग ने विश्वकर्मा चौक के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.



आपको बता दें कि पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध रूप से दवाइयों की सप्लाई करते हैं जिसको लेकर लगातार ड्रग विभाग व पुलिस चेकिंग कर रही थी. ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रुड़की से लेकर गाड़ी में कुछ अवैध रूप से दवाएं लाए जा रही हैं. जिसको लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी को अवगत कराते हुए इस गाड़ी को सहारनपुर में विश्वकर्मा चौक के पास रोककर जब चेकिंग की गई तो जांच में अवैध रूप से ले जाई जा रही दवाइयां बरामद हुई.

इन दवाइयों की कीमत लगभग 7 लाख रुपए के करीब है. चेकिंग के दौरान दो युवक मनीष व सुमित को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो लाख रुपए, अवैध दवाइयां तथा एक कार बरामद हुई है. ये दोनों युवक रुड़की में झबरेडी खुर्द गांव के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details