उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: उधार के पैसे वापस मांगे तो युवक ने की मारपीट, दो बहनें घायल - दो बहनों के साथ मारपीट

यूपी के सहारनपुर जिले में उधार दिए गए पैसे वापस लेने गई दो बहनों के साथ एक युवक ने मारपीट की. डायल 112 पर मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया. महिलाओं ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

saharanpur district hospital
दोनों बहनें अस्पताल में भर्ती.

By

Published : May 24, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उधार दिए पैसे मांगने आई एक महिला व उसकी बहन के साथ युवक ने मारपीट की. घायल अवस्था में महिला ने 112 पर फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

मामला सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के तल्हेड़ी बुजुर्ग गांव का है. घायल महिला ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ एक युवक से उधार दिए गए पैसे वापस लेने गई थीं. पैसा मांगने पर युवक ने दोनों बहनों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मारपीट में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. महिलाओं ने किसी तरह डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुलाया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details