उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: देवबंद विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र घोषित होंगे दो पर्यटन स्थल

यूपी के देवबंद विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही दो पर्यटन स्थल बनाये जाने की घोषणा की जाएगी. क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर और ग्राम मिरगपुर में स्थित बाबा फकीरदास समाधि मन्दिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की योजना है.

By

Published : Feb 11, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

etv bharat
मंदिर.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लगभग 350 विधानसभाओं में नए पर्यटन स्थल घोषित करने की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में देवबंद विधानसभा क्षेत्र में स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर और ग्राम मिरगपुर में स्थित बाबा फकीररदास मन्दिर को पर्यटन स्थल बनाया जाएगा.

मंदिर बनेंगे पर्यटन स्थल.

मुख्यमंत्री के संज्ञान में है योजना
भाजपा के क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने विधायक बनते ही श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर का नाम पर्यटन स्थल बनाने के लिए भेजा था, जो कि मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में है.

यह भी पढ़ेंः-सहारनपुर: शिक्षिका ने CAA और NRC के खिलाफ दिया विवादित बयान, नोटिस जारी कर किया निलंबित

पर्यटन स्थल के लिए एक करोड़ होगा खर्च
अब सरकार द्वारा पर्यटन स्थलों के लिए बजट घोषित करने के बाद उन्होंने देवबन्द विधानसभा के ग्राम मिरगपुर स्थित बाबा फकीरा दास के मंदिर को भी पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उनके क्षेत्र में दोनों मंदिरों को पर्यटन स्थल घोषित किया जाएगा. इन पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 50 लाख राज्य सरकार देगी और 50 लाख विधायक निधि से लगाये जायेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details