सहारनपुर :उत्तर प्रदेश एटीएस टीम ने देवबंदी में छापेमारी कर दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नाज मंजिल में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि आतंकी शाहनवाज और आकिब जैश-ए-मोहम्मद चीफ का भड़काऊ वीडियो दिखाकर मुस्लिम युवाओं को न सिर्फ गुमराह कर रहे थे, बल्कि उन्हें आतंकवादी संगठनों से जुड़ने के लिए प्रेरित भी कर रहे थे.
दोनों अपने आका के निर्देशों पर यहां से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे. बताया जा रहा है कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. बता दें कि गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे एटीएस की टीम ने नाज मंजिल में छापेमारी कर दो कश्मीरी छात्रों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था.
देवबंद में रह रहे थे दोनों आतंकी
एटीएस ने जब पूछताछ की तो दोनों कश्मीरी युवक फर्जी छात्र बनकर नाज मंजिल में रह रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी छात्रों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. ईटीवी भारत की टीम ने आतंकी गतिविधियों पर देवबंद पहुंच कर पड़ताल की तो लोगों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं देवबंद के लोगों का कहना था कि शाहनवाज और आकिब लंबे समय से देवबंद में रहकर युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे थे.
दोनों आतंकी खुद को दारुल उलूम के छात्र बताकर नाज मंजिल में रह रहे थे. इन आतंकियों के बारे में किसी को भनक भी नहीं लगी. हालांकि, एटीएस दोनों आतंकियों को रिमांड पर लखनऊ ले गई, जहां उनसे पूछताछ चल रही है.