सहारनपुर: आबकारी विभाग ने नकली एवं जहरीली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करीब 150 पेटी नकली देशी शराब, 10,000 से ज्यादा खाली पौवे, ढक्कन, रैपर, बारकोड, रेक्टिफाइड स्प्रिट, शराब बनाने का केमिकल सहित शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर बोगी में 100 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मामला जिले के थाना कुतुबशेर की है.
थाना क्षेत्र के गांव उनाली में वाटर प्लांट की आड़ में नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. शराब माफिया रेक्टिफाइड स्प्रिट और केमिकल से शराब बनाकर बड़े पैमाने पर तस्करी कर रहे थे. आबकारी और पुलिस को गुमराह करने के लिए फैक्ट्री में पानी की बड़ी बोतलें और टैंक रखे हुए थे.
आबकारी इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर में लदी 100 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह शराब तस्करी के लिए ले जा रही थी. पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह उनाली गांव से पंकज कुमार की फैक्ट्री से शराब लेकर बेचने जा रहे थे.