उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: वाटर प्लांट की आड़ में बनाई जा रही थी नकली शराब, दो तस्कर गिरफ्तार - 100 पेटी देशी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आबकारी विभाग ने जहरीली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस की टीम ने 100 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

etv bharat
अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Aug 23, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: आबकारी विभाग ने नकली एवं जहरीली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करीब 150 पेटी नकली देशी शराब, 10,000 से ज्यादा खाली पौवे, ढक्कन, रैपर, बारकोड, रेक्टिफाइड स्प्रिट, शराब बनाने का केमिकल सहित शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर बोगी में 100 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मामला जिले के थाना कुतुबशेर की है.

थाना क्षेत्र के गांव उनाली में वाटर प्लांट की आड़ में नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. शराब माफिया रेक्टिफाइड स्प्रिट और केमिकल से शराब बनाकर बड़े पैमाने पर तस्करी कर रहे थे. आबकारी और पुलिस को गुमराह करने के लिए फैक्ट्री में पानी की बड़ी बोतलें और टैंक रखे हुए थे.

आबकारी इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर में लदी 100 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह शराब तस्करी के लिए ले जा रही थी. पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह उनाली गांव से पंकज कुमार की फैक्ट्री से शराब लेकर बेचने जा रहे थे.

आबकारी और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से फैक्ट्री में छापा मारा, तो वहां पर वाटर प्लांट की आड़ में भारी मात्रा में रेक्टिफाइड स्प्रिट और केमिकल से नकली शराब बनाई जा रही थी. यहां से नकली शराब तैयार कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा था.

पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब माफिया पंकज अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शराब माफिया पंकज और अशोक कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है. बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी के साथ जहरीली शराब का कारोबार भी होता है. जहरीली शराब पीने से जिले में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details