सहारनपुर: देवबंद नगर इलाके का मोहल्ला पठानपुरा कोरोना हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद सील कर दिया गया है. पुलिस इलाके में लगातार गश्त कर रही है. एसएसपी ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान पुलिस को एक सभासद और उसका पुत्र घर से बाहर लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिला, जिस पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी उन्हें अंदर जाने को बोलकर चले गए.
सहारनपुर: कोरोना हॉटस्पॉट में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों से मारपीट - सहारनपुर न्यूज
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों से कुछ लोगों ने झड़प कर ली, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी देते एसएसपी दिनेश कुमार पी.
एक घंटे के बाद दोबारा गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को उसी जगह पर भीड़ दिखी, जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने को कहा तो उन लोगों ने विवाद शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि कुछ वीडियो फुटेज मिला है, जिससे आरोपियों की पहचान की गई है और तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST