सहारनपुर : योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. जिले के थाना सदर बाजार इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए, जबकि दो बदमाश जंगल के रास्ते भागने में कामयाब हो गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया.
बताया जा रहा है कि नरेश शनिवार शाम बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर जा रहा था. जैसे ही वह थाना सदर बाजार इलाके के पेपर मिल रोड पर पहुंचा, दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर कर उससे पैसे लूट फरार हो गए. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को जानतारी दी. सूचना मिलते ही थाना पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शूरू कर दी. थाना अध्यक्ष ने सूचना देकर शहर की नाकेबंदी करा दी.