उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: ट्रक ने कंबाइन में मारी टक्कर, 2 की मौत - शाहजहांपुर में ट्रक ने कंबाइन में मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक कंबाइन में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. कंबाइन के चालक व परिचालक समेत अन्य लोग कंबाइन के आगे हाथ ताप रहे थे. सभी लोग कंबाइन के नीचे दब गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. दो घायलों का इलाज चल रहा है.

शाहजहांपुर में ट्रक ने कंबाइन में मारी टक्कर
शाहजहांपुर में ट्रक ने कंबाइन में मारी टक्कर

By

Published : Nov 7, 2020, 8:28 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में शनिवार को बेकाबू ट्रक ने कंबाइन में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना सिंधौली थाना क्षेत्र के आदमपुर दक्षिणी गांव के पास की है. शाहजहांपुर से पुवायां की ओर जा रही कंबाइन सिंधौली थाना क्षेत्र के कर्नल एकेडमी स्कूल के पास खड़ी थी. यहां कंबाइन के चालक परिचालक समेत अन्य लोग सड़क किनारे आग ताप रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने कंबाइन में पीछे से टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंबाइन आगे लुढ़क गई. कंबाइन के नीचे दबकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मरने वाले प्रतीक और ओमप्रकाश पुवायां थाना क्षेत्र के हरैया गांव के रहने वाले हैं. वहीं दो लोग घायल हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. कंबाइन में टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रक भी आगे गड्ढे में घुस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंबाइन रोड किनारे खड़ी हुई थी और उसका स्टाफ कंबाइन के पास आग ताप रहा था. इसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. कंबाइन का स्टाफ हरदोई से धान की कटाई करने के बाद वापस लौट रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details