सहारनपुर: जिले में पुलिस ने जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. थाना प्रभारी सुशील सैनी के नेतृत्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए ठगों के पास से ठगी किये गए 80 लाख रुपए नकद 50- 50 लाख के दो चेक समेत भारी मात्रा में फर्जी स्टांप पेपर बरामद किए गए. ठगों का यह गिरोह हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में न सिर्फ जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर ग्राहकों को फंसाता रहा है, बल्कि उनसे पैसे लेकर किसी भी जमीन का फर्जी बैनामा कर देता था.
- सहारनपुर पुलिस ने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़.
- पकड़े गए ठगों ने 12 जुलाई को हरियाणा के पानीपत निवासी दलबीर सिंह से जमीन खरीदवाने का लालच देकर ढाई करोड रुपए ठग लिये.
- दलबीर सिंह ने ठगों से जमीन का बैनामा कराने की बात कही, तो इन लोगों ने आनाकानी करते हुए उसके साथ हाथापाई कर भगा दिया.
- दलबीर ने थाना नकुड में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.