उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ - latest news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ठगों के पास से पुलिस ने 80 लाख रुपये नकद और 50-50 लाख के दो चेक बरामद किए हैं.

ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़.

By

Published : Jul 21, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में पुलिस ने जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. थाना प्रभारी सुशील सैनी के नेतृत्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए ठगों के पास से ठगी किये गए 80 लाख रुपए नकद 50- 50 लाख के दो चेक समेत भारी मात्रा में फर्जी स्टांप पेपर बरामद किए गए. ठगों का यह गिरोह हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में न सिर्फ जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर ग्राहकों को फंसाता रहा है, बल्कि उनसे पैसे लेकर किसी भी जमीन का फर्जी बैनामा कर देता था.

ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़.
  • सहारनपुर पुलिस ने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़.
  • पकड़े गए ठगों ने 12 जुलाई को हरियाणा के पानीपत निवासी दलबीर सिंह से जमीन खरीदवाने का लालच देकर ढाई करोड रुपए ठग लिये.
  • दलबीर सिंह ने ठगों से जमीन का बैनामा कराने की बात कही, तो इन लोगों ने आनाकानी करते हुए उसके साथ हाथापाई कर भगा दिया.
  • दलबीर ने थाना नकुड में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

मामला करोड़ों की ठगी का होने के चलते पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए ठगों की तलाश शुरू कर दी. एसपी देहात के मुताबिक रविवार की सुबह चेकिंग के दौरान सभी ठगों को नकुड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसके पास से ठगी के 80 लाख रुपये नकद, 50-50 लाख के दो चेक और भारी भारी मात्रा मे फर्जी बैनामे और स्टांप पेपर भी जब्त किए है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह 12 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. फिलहाल पीड़ित दलबीर सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.

जमीन ख़रीदवाने के नाम पर ठगी का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी दर्जनो लोग ऐसे गिरोह का शिकार हो चुके है। इस गिरोह में हरियाणा, शामली और सहारनपुर के ही नही कई बड़े गिरोह से भी तार जुड़े हुए है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details