उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में रफ्तार का कहर, 2 की मौत और 3 घायल - सहारनपुर का समाचार

सहारनपुर में शादी समारोह में जा रहे लोगों की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई. जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभार रूप से घायल हो गये.

रफ्तार का कहर, 2 की मौत और 3 घायल
रफ्तार का कहर, 2 की मौत और 3 घायल

By

Published : Mar 12, 2021, 12:39 PM IST

सहारनपुरःतेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया है. जिले की फतेहपुर इलाके के रुड़की रोड पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ये लोग शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई.

रफ्तार का कहर

दरअसल, हादसा जिले के थाना फतेहपुर इलाके के रुड़की पर बड़कला चेक पोस्ट के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सहारनपुर की ओर से एक इंडिगो कार तेज गति से आ रही थी. इस दौरान कार जैसे ही फ्लाईओवर पर पहुंची, तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गयी. हादसे में कार सवार देवबंद थाना इलाके के रहने वाले प्रवीण और मांगेराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जबकि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details