सहारनपुर: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गलत साइड से जा रही सरकारी एम्बुलेंस और कैंटर के बीच जबरदस्त भिड़ंत (Road accident on Delhi Meerut Expressway) हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा सुबह करीब 5 बजे मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोड के पास DME पर हुआ है. कोहरा और स्मॉग के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसके चलते यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस देर रात सहारनपुर से मरीज छोड़ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल गई थी. वापस लौटते वक्त तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी.
गुरुवार की देर रात 108 एंबुलेंस सेवा मरीज को लेकर दिल्ली एम्स हॉस्पिटल गई थी. मरीज को छोड़कर एंबुलेंस वापस सहारनपुर लौटते वक्त गाजियाबाद के पास हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई. एंबुलेंस चालक विनीत कुमार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (EMT) राकेश कुमार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. कैंटर चालक गाड़ी छोड़कर कर मौके से फरार हो गया.